राजस्थान करंट अफेयर्स अप्रैल 2024 सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए

...

  • राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा मेवाड़ मोहत्सव (गणगौर फेस्टिवल) का आयोजन उदयपुर में 11 से 13 अप्रैल के बीच किया गया | 
  • राजस्थान टीम ने 33वीं सब-जूनियर बालिका राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है | 
  • राजस्थान की डॉ. कृति भारती को आंध्र प्रदेश के के.सी. पुल्लैया फाउंडेशन ने ‘नेशनल सेवा रत्न-2024’ से सम्मानित किया है | 
  • साइबर क्राइम के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाने हेतु राजस्थान पुलिस ने CBS साइबर फाउंडेशन के साथ MoU किया है | 
  • जगतपुरा (जयपुर) में हरे कृष्ण कल्चर सेंटर अत्याधुनिक भव्य सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण किया जा रहा है | 
  • सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायरन्मेंट द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के जयपुर शहर का 79.23 प्रतिशत हिस्सा हीट सेंटर (बेहद गर्म क्षेत्र) में बदल रहा है |
  • राजस्थान के राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा शत प्रतिशत मतदान के लिए 7 से 14 अप्रैल, 2024 तक “आओ बूथ चलें” अभियान चलाया गया है |
  • जे.जे.टी. यूनिवर्सिटी चुड़ैला, (झुंझुनूँ) ‘ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता’ का खिताब जीतने वाली राज्य की पहली यूनिवर्सिटी है | 
  • तिलवाड़ा, बालोतरा में 5 अप्रैल से 19 अप्रैल, 2024 तक मल्लीनाथ पशु मेले का आयोजन किया गया, यह मेला लूनी नदी के किनारे आयोजित होता है। जिसमे सांचोर की नस्ल के बैलों के अलावा बड़ी संख्या में मालानी नस्ल के घोड़े और ऊंट की बिक्री होती है | 
  • खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा राजस्थान के कोच रविन्द्र यादव को स्वर्ण अशोक स्तंभ पदक दिया जायेगा, रविंद्र को यह सम्मान जिला और राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए दिया जायेगा | 
  • काठमांडू में होने वाले नेपाल साहित्य महोत्सव में राजस्थान के डॉ. इंद्रा चतुर्वेदी और डॉ. मधु मुकुल को पशुपति प्रज्ञा सम्मान से अलंकृत किया जाएगा | 
  • डॉ. ललित सिंह झाला को भूगोल में शोध कार्य तथा NCC में उत्कृष्ट सेवा के लिए महाराणी पद्मिनी पुरस्कार से सम्मानित किया है |
  • अटल भूजल योजना के अंतर्गत नेशनल प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट की रैंकिंग में देश के टॉप-10 जिलों में राजस्थान का भीलवाड़ा जिला पहला नंबर पर है |
  • IIT, जोधपुर ने शरीर में गंभीर बीमारियों का पता लगाने हेतु  नैनो सेंसर विकसित किया है |
  • हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने गोडावण (ग्रेट इंडियन बस्टर्ड) पक्षी के संरक्षण हेतु दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए ऐतिहासिक फैसला दिया है |
  • हाल ही में जयपुर में राजस्थान पर्यटन विकास निगम AFSH (RTDC) कॉन्क्लेव 2024 का आयोजन 14 मार्च, 2024 को किया गया है |
  • मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित 23वीं नेशनल पैरा स्वीमिंग चैंपियनशिप 2023-24 में भैराराम मेघवाल ने दो काँस्य पदक जीते हैं |
  • हाल ही में राजस्थान के सबसे बड़े सांस्कृतिक मंच जवाहर कला केंद्र, जयपुर का 31वाँ स्थापना दिवस मनाया गया |
  • राजस्थान के सांचौर जिले के अगड़ावा में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 925A पर बनी आपातकालीन एयर स्ट्रीप पर भारतीय वायुसेना द्वारा अभ्यास  किया गया | 
  • राजस्थान के उदयपुर को केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी ने ‘शक्ति संगीत और नृत्य का एक उत्सव’ वाली 9 जिलों की लिस्ट में जगह दी है |
  • ऑस्ट्रेलिया में आयोजित एशिया ओशेनिया अल्ट्रा मैराथन चैम्पियनशिप 2024 में अमरसिंह देवांडा ने 272.537 किलोमीटर की दूरी तय करके स्वर्ण जीता है |
  • हाल ही में ताज होटल्स समूह ने राजस्थान से डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है | 
  • डॉ. प्रभात कुमार सिंघल को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और उपलब्धियों हेतु ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड-2024’ से सम्मानित किया गया है |
  • राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा 11 से 13 अप्रैल, 2024 तक मेवाड़ महोत्सव का आयोजन उदयपुर में किया गया | 
  • राजस्थान कुटुंब ऑफ विक्टोरिया राजकोव की ओर से ऑस्ट्रेलिया में आयोजित गणगौर उत्सव में बेगम बतूल ने प्रस्तुति दी है |
  • राजस्थान के रेवासा, सीकर में स्थित काजल शिखर माता मंदिर के लिए रोप-वे शुरू किया गया है | 
  • केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने अध्यापक शिक्षा के लिए 4 वर्षों का IETEP कोर्स आईआईटी जोधपुर को सौंपने का निर्णय लिया है |
  • उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान द्वारा दिव्यांगजन हेतु हाईटेक ट्रेनिंग सेंटर कोलकाता में शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया है |
  • जयपुर में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का ब्रांड एंबेसेडर अंकित खंडेलवाल को बनाया गया है |
  • ऑल इंडिया इंटर जोनल महिला हैंडबॉल स्पर्द्धा जयपुर में  आयोजित की गयी | 
  • राजस्थान में मॉडल पासपोर्ट ऑफिस की तर्ज पर 10 मॉडल उप पंजीयक कार्यालय खोले जा रहे हैं |
  • राजस्थान का पहला एलिवेटेड रेलवे ट्रेक दिल्ली से जयपुर तक बनाया जाना प्रस्तावित है | यह रेलवे ट्रैक दिल्ली के बिजवासन से जयपुर के ढेहर का बालाजी तक बिछाया जाएगा।
  • मारवाड़ क्षेत्र के प्रतिष्ठित ‘मारवाड़ रत्न महाराजा मानसिंह पुरस्कार’ से गुलाब कोठारी को सम्मानित किया जाएगा |
  • जयपुर नगर निगम ग्रेटर ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत स्कूलों में "स्वच्छता का होमवर्क" अभियान चलाया है |
  • 38वीं यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप पुड्डुचेरी में आयोजित हुई जिसमे राजस्थान ने बालक वर्ग में स्वर्ण पदक जीता |
  • टोक्यो में होने वाली एशियन कैनो स्प्रिंच चैंपियनशिप के लिए प्रदेश के खिलाड़ी हर्षवर्धन सिंह शक्तावत का चयन भारतीय टीम में हुआ है |
  • राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर हैप्पी आवर्स में आने वाले 40 फर्स्ट टाइम वोटर्स को प्रमाण पत्र दिया जाएगा |
  • हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान हाईकोर्ट प्रति न्यायाधीश फैसलों के औसत में दूसरे स्थान पर है |
  • जोधपुर स्थापना दिवस के अवसर पर मेहरानगढ़ म्यूज़ियम ट्रस्ट के द्वारा पद्मश्री डॉ. सीताराम लालस पुरस्कार डॉ. गजेसिंह राजपुरोहित को दिया जाएगा |
  • हाल ही में स्वदेशी मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर में किया गया है |
  • जोधपुर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुगम्य पोर्टल लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य  मतदाताओं की लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने का है | 
  • राजस्थान उच्च न्यायालय का रजिस्ट्रार जनरल प्रमिल कुमार माथुर को नियुक्त किया गया है |
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने अमूल्य पांडुलिपियों और अभिलेखीय सामग्रियों को डिजिटल बनाने के लिए आईआईटी जोधपुर संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं |
  • राजस्थान की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में किसानों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु शुरू सुविधा के पहले चरण की शुरुआत सीकर जिले से होगी |
  • ऊँटनी के दूध व दुग्ध उत्पादों की प्रोसेसिंग हेतु राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर ने कंपनी बहुला फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, बीकानेर के साथ MoU किया है |
  • ग्रेटर नोएडा स्थित इंडियन एक्सपोज़िशन मार्ट में राजस्थान के 6 हस्तशिल्प निर्यातकों को सम्मानित किया जाएगा |
  • भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से खेलो इंडिया के तहत बाराँ जिले का चयन फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर के लिए हुआ है |
  • जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने राजस्थान की मेहरानगढ़ पहाड़ी साइट को यूनेस्को की ग्लोबल जियो पार्क की श्रेणी में संरक्षित करने हेतु सूचीबद्ध किया है |
  • MBC आरक्षण हेतु हुए गुर्जर आंदोलन जाँच हेतु बंसल आयोग का गठन किया गया |
  • राज्य जल संसाधन सूचना प्रणाली डैशबोर्ड का लोकार्पण सुरेश सिंह रावत ने किया है |
  • 16 अप्रैल, 2024 को राजस्थान पुलिस का 75वां स्थापना दिवस मनाया गया है |
  • अजमेर में कोटा के बाद राजस्थान का दूसरा ‘बटरफ्लाई पार्क’ बनाया जाएगा | 
  • हनुमानगढ़ के 81 हजार 220 विद्यार्थियों ने ‘एक पाती माता-पिता के नाम‘ वोट पाती‘ लिखकर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है |
  • राजस्थान सीनियर स्टेट टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन जयपुर में किया जाएगा |
  • प्रो. अविनाश अग्रवाल को  IIT जोधपुर के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है |
  • NTPC का कोयला आधारित पहला संयंत्र राजस्थान के बाराँ में स्थापित किया गया है |
  • राजस्थान की एकमात्र पैरा महिला एथलीट खिलाड़ी पूनम चौधरी का चयन खेलो इंडिया के नेशनल शिविर के लिए किया गया है |
  • के.डी. माहेश्वरी को ‘प्राइड ऑफ राजस्थान अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है |
  • कानून-व्यवस्था व यातायात व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पाँच पुलिसकर्मियों को कॉस्टेबल ऑफ द मंथ अवॉर्ड-2024 से सम्मानित किया गया है |
  • राजस्थान की सोलर वुमन डॉ. मंजू जैन, को प्लेटिनम शक्ति अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है |
  • राजस्थान में पहली बार कृषि विश्वविद्यालय, कोटा में जियो इनफॉर्मेटिक्स कोर्स की शुरुआत की गई है |
  • रिसर्च सोसाइटी ऑफ एनेस्थिसिया क्लीनिकल फार्मोकीलॉजी कॉन्फ्रेंस अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), जोधपुर में आयोजित किया गया है |
  • राजस्थान जूनियर टेनिस प्रतियोगिता के अंडर-18 आयु वर्ग में क्रमशः बालक और बालिका वर्ग का एकल खिताब अमित चौधरी और सिल्वी पाल ने जीता है | 
  • हाल ही में तत्कालीन भारतीय नौ सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह ने प्रसिद्ध मंदिर सच्चियाय माता, ओसियां के दर्शन किए हैं |
  • आईआईटी, जोधपुर ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के सहयोग से रक्षा क्षेत्र में नवाचार और अनुसंधान के लिए संयुक्त रूप से 'अकादमिक उत्कृष्टता केंद्र' का उद्घाटन किया है | 

अगस्त 2024

अगस्त 2024 डेली करेंट अफेयर्स हिंदी में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जैसे रेलवे, बैंक एसएससी, यूपीएससी | जाने अगस्त 2024 में घटने वाली सभी...

जुलाई 2024

पेरिस 2024 ओलंपिक में भारतीय पदक विजेताओं की सूची | भारतीय एथलीटों की संख्या, पदक तालिका और जानें भारतीय ओलंपिक का इतिहास और किस भारतीय एथली...

जुलाई 2024

जुलाई करेंटअफेयर्स 2024 हिंदी - जाने बेस्ट वन लाइनर करेंटअफेयर्स जुलाई 2024,  साथ ही देश, विदेश, खेल जगत और राजनीती से जुडी सभी समसामयि...

Latest Current Affairs 2024

September 2024

Current affairs is the syllabus section for any competitive exams that can boost your chances of sel...

August 2024

Current affairs must be thoroughly understood to crack any competitive exam. Examining current affai...

July 2024

To pass any competitive exam, one must have a thorough understanding of current events. Reading curr...

जून 2024

1. केरल राज्य में कक्षा 7 के छात्रों को अब उनकी सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) पाठ्यपुस्तक के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलि...